सदर कोतवाली थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमाथी पोखरे के मंदिर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है, जिसमें दो चोर मंदिर परिसर में घुसकर दान पेटी उठाकर ले जाते साफ दिखाई दे रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जो शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में आता है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रद्धालुओं में आक्रोश, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग।