कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंदरालालपुर में स्तिथ सूर्य मंदिर देवनगरी मदरालालपुर में रविवार को भागवत कथा के साथ विशाल भंडारे एव भव्य मेले का अयोजन किया गया जिसमे ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों से भक्तों ने पहुचकर कथा श्रवण किया और भंडारे को छका तथा मेले का लुफ्त उठाया आसपास के क्षेत्रीय दुकानदारो ने मेले में दुकानें लगाई और अपने अपने सामान की विक्री भी की गई !
मदरालालपुर पुरातन समय से सूर्य मंदिर की मान्यताओं को लिए हुए है यह स्थापित सूर्य मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है जिसको देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है और यह पूजा अर्चना करते है आय भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकानें सजाई गई जिसमें समस्त क्षेत्र से आय भाई बहन बच्चे मेले में घूमते नजर आए वहीं पर सूर्य मंदिर के संयोजक श्री श्री कामता हरिदास जी महाराज ने बताया कि सैकड़ो वर्ष से यहां मेले का आयोजन होता आ रहा है यहां के परंपरा के मुताबिक हर साल के भांति इस साल भी कथा एवं भव्य मेले व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं। वही पर सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुंड स्थित है जो की चरम रोग वाले भक्त यहां पर आते हैं चार रविवार स्नान कर सूर्य भगवान पर जल समर्पित कर रोग मुक्त हो जाते हैं वही कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह के निर्देश अनुसार मेले पर सुरक्षा की कड़ी निगरानी में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा !