उपकरण पाकर दिव्यांगों के हौसलों को लगे पंख
लार बीआरसी परिसर में मंगलवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दिव्यांग बच्चों में ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर समेत अन्य उपकरण दिए गए।बीआरसी क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यन करने वाले छह- 14 साल के 76 विद्यार्थियों को जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह व एल्मिको कानपुर की ओर से चिह्नित किया गया था। सभी को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण दिए जाने के लिए मंगलवार को बीआरसी लार में कैंप लगाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मूसा रजा लारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन कर किया।नगर अध्यक्ष मूसा रजा लारी ने वितरण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व नाम विकलांग को दिव्यांग कर दिव्यांगों को सम्मान दिया है।उन्होंने बीजेपी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।बेसिक शिक्षा विभाग की इस योजना से दिव्यांग बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।खंड शिक्षा अधिकारी राजेश अमित सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर कोई न कोई गुण होता है। जरूरी है कि उसे निखारा जाए। जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं को जानकारी देकर अब तक किए गए कार्यों के संबंध में बताया। कार्यक्रम के दौरान 8 ट्राई साइकिल ,13 व्हीलचेयर ,16 कैलिपर,3 वाकिंग स्टिक,4 सीपी चेयर , 3 ब्रेल कीट ,19 एम आर किट , 30 श्रवण यन्त्र , 2 बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए।ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग बच्चे मैदान में ऐसे घूमने का प्रयास कर रहे थे जैसे आज ही वह सब कमी पूरी कर लेना चाहते हैं,जो उन्होंने वर्षों से न की हो।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा ने किया।इस अवसर पर शिशिर कुमार राय, बीआरसी लेखाकार धर्मेन्द्र सिंह, कन्हैया पांडेय, विनय सिंह,वेद प्रकाश द्विवेदी, रीना सिंह, मार्कण्डेय दुबे, नीलम आदि शिक्षक व विशेष शिक्षक मौजूद रहे।
मॉडल स्कूल बनाने का किया वादा
नगर पंचायत अध्यक्ष मूसा रजा लारी ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर दिखे। उन्होंने कहा देश के विकास में शिक्षा का बहुत महत्व है।उन्होंने मौजूद सभी शिक्षकों व बच्चों से कहा जल्द से जल्द बीआरसी स्थित विद्यालय को सबसे सुंदर मॉडल स्कूल बनाएंगे। इसके लिए जो भी आवश्यक करवाई होगी उसे जल्द पूर्ण कर ली लेने के बाद काम लगवा दिया जाएगा। मै अपने कार्यकाल में नगर के सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाना भी हमारी विकास की योजना में शामिल है !