Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsदिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण हेतु जिलाधिकारी की अपील !

दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण हेतु जिलाधिकारी की अपील !

अध्यक्ष उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के कार्यालय निर्देश अनुपालन क्रम में जिले के सभी ब्लॉकों में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनके विकास व पुनर्वास संबंधी कार्ययोजना जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में 20 जून 2025 से प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न गांवों से चिन्हित दिव्यांग बच्चों को ब्लॉक परिसर में शिविर लगाकर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। चिन्हित बच्चों को कृत्रिम अंग, छड़ी, दृष्टिबाधित को स्मार्ट केन, ब्रेल किट, मंदबुद्धि बच्चों के लिए एम.आर. किट, पैर से दिव्यांग बच्चों के लिए व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, वॉकर आदि उपकरणों को देने हेतु चिन्हांकन किया जाएगा।


चिन्हित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व यूडीआईडी कार्ड देने के लिए ब्लॉकवार मेडिकल बोर्ड की तैनाती की गई है। हर ब्लॉक में इस शिविर के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की गई है। 20 जून गौरीबाजार, 24 जून बैतालपुर, 25 जून भलुअनी, 26 जून देवरिया सदर, 27 जून भटनी, 28 जून बरहज, 1 जुलाई भागलपुर, 2 जुलाई लार, 3 जुलाई सलेमपुर, 4 जुलाई रामपुर कारखाना, 8 जुलाई भाटपार, 9 जुलाई तरकुलवा, 10 जुलाई रुद्रपुर, 11 जुलाई पथरदेवा, 15 जुलाई बनकटा, 16 जुलाई देसाई देवरिया में निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम का प्रशासनिक क्रियान्वयन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय द्वारा किया जाएगा। शिविर स्थल पर किसी असुविधा के लिए दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ. अजय शाही के मोबाइल नंबर 9695211111 पर और अन्य विभागों से समन्वय हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी से संपर्क कर सकते हैं।
समस्त जनपदवासियों से जिलाधिकारी की अपील है कि शारीरिक रूप से असक्त इन बच्चों के सरल जीवन जीने में सहयोग के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि इन बच्चों का जीवन संवारा जा सके और जनपद के सर्वांगीण विकास में इनका भी योगदान लिया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments