जनपद संतकबीरनगर की दुधारा थाना पुलिस ने दहेज हत्या के गंभीर मामले में कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष दुधारा श्री इन्द्रभूषण सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल बर्नवाल पुत्र धनश्याम, धनश्याम पुत्र स्व. रामदास, प्रभात उर्फ मंगेश पुत्र धनश्याम, कविता पत्नी धनश्याम तथा दीक्षा उर्फ प्रज्ञा पुत्री धनश्याम के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त ग्राम तिलजा थाना दुधारा के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें तिराहा बिगरा अव्व्ल से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों पर वादी की पुत्री को दहेज के लिए लंबे समय से प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप है। आरोप है कि 21 मई 2025 को दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने वादी की पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। इस संबंध में वादी द्वारा थाना दुधारा में मुकदमा मु.अ.सं. 161/2025 धारा 85/80(2) भा.दं.सं. व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमें गठित कर दीं और त्वरित कार्यवाही करते हुए अगले ही दिन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल:
उप निरीक्षक राजेश कुमार दूबे, हेड कॉन्स्टेबल अनिल मिश्रा, कॉन्स्टेबल रंजन कुमार सिंह, नवतेज सिंह, रत्नेश सिंह तथा महिला आरक्षी आरती सिंह।
पुलिस का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।