Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0दहेज मुक्त विवाह करने पर मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद...

दहेज मुक्त विवाह करने पर मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद द्वारा उनको कलम देखकर किया गया सम्मानित !

बरहज/ देवरिया
दिनांक 15/4/25 बीती रात को ग्राम सभा तेलिया कला में ऑल इंडिया मंसूरी समाज के संगठन द्वारा सामाजिक कुरीतियों फिजूल खर्च, मृत्युभोज को रोकने व विवाह को दहेज रहित करने के साथ सभी को शिक्षा में बढ़ावा देने के साथ नवीन सामाजिक क्रांति का आगाज किया गया! जिसमें ग्राम सभा चेरों के नफ़ीसुल मंसूरी के बेटा व जिला सचिव शमीम मंसूरी के भतीजा नजरुद्दीन मंसूरी का विवाह जिनकी बारात ग्राम सभा तेलिया कला के दिल मोहम्मद मंसूरी के लड़की आफरीन मंसूरी के साथ निकाह संपन्न हुआ! दूल्हे के पिता नफ़ीसुल मंसूरी ने कहा कि हम दुल्हन को बेटी के रूप में लेकर आ रहे हैं हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार व दहेज हमारी बहू है दूल्हा के चाचा समीम मंसूरी के इस क्रांतिकारी पहल से समाज को एक नई दिशा, नई सीख मिलेगी जिससे समाज में गरीब से गरीब बेटी की शादी आसानी से हो सकेगा!


समीम मंसूरी जिला सचिव के इस क्रांतिकारी सामाजिक परिवर्तन के लिए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी व कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव समीम मंसूरी, नफ़ीसुल मंसूरी, बेटी के पिता दिल मोहम्मद मंसूरी को कलम देकर सम्मानित किया!कलम देकर इसलिए सम्मानित किया गया कि हम सबका सुरक्षित भविष्य शिक्षा में ही निहित है
दूल्हा और दुल्हन को खुशनुमा जिंदगी जीने के लिए, व देश में अमन चमन बना रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ की गई! उसके बाद शादी की मुबारकबाद दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष असरफ अली मंसूरी, जफर अली मंसूरी, मेराज मंसूरी, इकबाल मंसूरी, जाकिर मंसूरी, सरफराज मंसूरी, सरफुद्दीन मंसूरी, शहाबुद्दीन मंसूरी, डॉक्टर सहाबुद्दीन मंसूरी, गुलाम मंसूरी, मोहम्मद नजरुद्दीन मंसूरी, मुनीर मंसूरी, जुनेद मंसूरी, जमीर मंसूरी, नईम मंसूरी, डॉ. आर. डी. कुशवाहा, और तमाम साथी की उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments