संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना बखिरा पुलिस द्वारा 0 वारण्टीगण नाम पता 1. साहलि यादव पुत्र रामजी यादव निवासी करैली 02. मदनलाल पुत्र रामलगन यादव निवासी करैली 03. रामजी यादव पुत्र रामदरस यादव निवासी करैली 04.रामप्रीत यादव पुत्र रामलगन यादव निवासी करैली 05.बीरबल यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी हावपुर भण्डारी 06.दुर्गेश कुमार निषाद पुत्र हरीराम निवासी विहारे 07. राजेन्द्र धोबी पुत्र प्रभु धोबी निवासी विहारे 08. लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मिन पुत्र जोखन निवासी विहारे थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।