प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत थाना फूलपुर क्षेत्र के बसना गांव के अजय कुमार गौतम सन ऑफ हूब लाल गौतम का आरोप है विपक्षियों द्वारा उनकी भूमधरी भूमि पर जबरन अवैध निर्माण किया जा रहा है और पीड़ित अजय कुमार गौतम द्वारा 23 तारीख को शिकायत थाना फूलपुर को किया गया और शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने निर्माण कार्य को रुकवा कर चले गए वहीं दबंगों ने रात में दोबारा काम लगाया तो पीड़ित ने दोबारा 112 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराया तो मौके पर 112 आई और काम को रुकवा कर चली गई और वही अजय कुमार गौतम का यह भी आरोप है कि 112 चले जाने के बाद उनके घर पर दबंगों ने चढ़कर तोड़फोड़ की और मारपीट करने का प्रयास किया और इसकी सूचना पत्रकारों को मिलने पर पत्रकारों ने लेखपाल से बात किया तो लेखपाल प्रेमचंद पटेल ने बताया कि अजय कुमार गौतम का वहां कुछ नहीं है और जबरदस्ती विवाद कर रहे हैं और वही पीड़ित अजय कुमार गौतम ने लेखपाल पर पैसे लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और पीड़ित अजय कुमार गौतम ने यह भी बताया कि हकबंदी करने के लिए हमने दावा किया है कोर्ट में हमारा हकबंदी हो जाए उसके बाद ही कोई निर्माण कार्य करें परंतु दबंगों द्वारा जबरदस्ती निर्माण कार्य किया जा रहा है और दबंगों द्वारा हमला करने पर घर में भाग कर दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई देखना है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं और कहीं ना कहीं यह जांच का विषय है।