ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस, द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 213/2023, धारा- 363/366/376 भादवि व 3/ 4 पाक्सो एक्ट से समब्न्धित पीडिता को सकुशल बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त जीतू चढार उर्फ जीतेन्द्र पुत्र भगवानदास उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम निवारी थाना महरौनी जनपद ललितपुर को बस स्टैण्ड महरौनी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । इस मौके पर
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. अनीत कुमार सिंह, का. संदीप कुमार, म0का0 कृष्णा थाना आदि मौजूद रहे।