Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0ललितपुरथाना तालबेहट पुलिस द्वारा 25 हजार का इनामिया/शातिर चोर को चोरी की...

थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 25 हजार का इनामिया/शातिर चोर को चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार

ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ,अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 07.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 143/2024 धारा 380/457/411 भादवि व मु0अ0सं0 262/24 धारा 305(D) BNS में वाँछित शैलेन्द्र राजा पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम देवरान थाना बार जनपद ललितपुर को माताटीला हाइवे पुल के नीचे थाना तालबेहट जनपद ललितपुर से गिरफ्तारी किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मो0सा0 TVS अपाचे (सिल्वर कलर) 160 CC चेचिस नम्बर MD634BE85P2L09692 व 3400/- रु0 बरामद होना, बरामदगी के आधार पर थाना तालबेहट में मु0अ0सं0 404/24 धारा 338/336(3)/340(2)/317(2)/317(5) BNS किया गया है ।* अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।वादी मुकदमा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 05.05.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के मकान से अलमारी में रखे सोने,चाँदी व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना तालबेहट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निर्देशन में 3 टीमें SOG, सर्विलांस व थाना तालबेहट पुलिस गठित की गयी थी । अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस मैनुअली/टैक्नीकली व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्राप्त जानकारी का विश्लेषण कर अभियुक्त शैलेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

मुकदमा उपरोक्त के अन्य वांछित अभियुक्तों 1.अजय राजपूत 2. बृजेन्द्र परमार 3. नीलेश दुबे 4. रविन्द्र राजा को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
अभियुक्त शैलेन्द्र राजा उपरोक्त ने ग्राम कडेसरा कला में चोरी के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें हम सब मिलकर चोरी की घटनाओं को कारित करते है । मेरे ज्यादातर साथी जेल जा चुके हैं मैने ग्राम बस्त्रावन, ग्राम भावनी, बस्तगुवा, ग्राम पवा में इसी वर्ष में अपने साथियों के साथ मिलकर कई घरों में चोरियां/लूट की थी अभियुक्त ने बताया कि जो मो0सा0 मेरे पास से बरामद हुयी है उसे मैनें मेडीकल कालेज झांसी से चोरी की थी । साहब गलती हो गयी है माफ कर दें अभियुक्त के पास बरामदगी का एक अदद मो0सा0 TVS अपाचे (सिल्वर कलर) 160 CC चेचिस नम्बर MD634BE85P2L09692 व 3400/- रु0 बरामद ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular