Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानथाईलैंड की लड़की और कमरा नंबर 104... उदयपुर पुलिस ने खोले शराब...

थाईलैंड की लड़की और कमरा नंबर 104… उदयपुर पुलिस ने खोले शराब पार्टी के सारे राज

राजस्थान के उदयपुर में एक विदेशी युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस जांच में सामने आ गया कि कमरा नंबर 104 में रात एक बजे क्या-क्या हुआ था। थाईलैंड की युवती को गोली मारने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के अनुसार, युवती एक होटल में आरोपियों के साथ शराब पार्टी कर रही थी, जहां आरोपी ने उसे गोली मार दी। जानते हैं गोली मारने के पीछे आखिर क्या वजह रही।

राजस्थान के उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने ट्यूरिस्ट वीजा पर लेकसिटी आई थाईलैंड की लड़की पर फायरिंग करने वाले मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी और थाईलैंड की युवती एक होटल में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान नशे में इस युवती ने एक हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को काट लिया और नाखून लगा दिए। पहली बार काटने पर हिस्ट्रीशीटर राहुल ने कुछ नहीं कहा पर दूसरी बार नशे में युवती की ओर से जोर से काट लेने पर आवेश में आकर राहुल ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज पूरे होटल में गूंजी। इसके बाद चारों युवकों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई और होटल से निकलते समय वह सभी कैमरे में कैद हो गए।

रूम नंबर 104 में रात 1 बजे हुआ कांड

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि थाईलैंड की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती जो अपनी एक सहेली के साथ कुछ दिनों पूर्व ही ट्यूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई थी। दोनों सहेलियां माली कॉलोनी 100 फीट रोड़ स्थित एक होटल वीर पैलेस में रुकी हुई थीं। यह युवती शुक्रवार रात्रि करीब 1 बजे माली कॉलोनी होटल से एक टैक्सी लेकर सुखेर के रत्नम पैलेस होटल गई, जहां पर होटल के कमरे (Room No. 104) में तीन दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। इसके बाद इस युवती को गोली लगने से घायलावस्था में तीन युवक भीलों का बेदला स्थित एक निजी चिकित्सालय में छोड़ कर भाग गए। निजी चिकित्सालय ने इस युवती को प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त एमबी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने आपातकालीन ऑपरेशन कर उसकी पसली में फंसी गोली को बाहर निकाला।

होटल और हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों से हुआ खुलासा

सूचना पर पुलिस टीम ने जिस होटल में यह युवती ठहरी थी वहां के सीसीटीवी फुटेज, जिस होटल में शराब पार्टी के लिए गई थी वहां के सीसीटीवी फुटेज और निजी चिकित्सालय के सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया। मामले में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत व स्पेशल टीम प्रभारी धनपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को नामजद किया। इसी दौरान डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल अखिलेश्वर को सूचना मिली आरोपी अहमदाबाद की तरफ भागे है। इस पर डीएसटी टीम और सुखेर पुलिस की टीम अहमदाबाद गई।

पुलिस ने गिरफ्तार किया चारों आरोपियों को

पुलिस टीम ने अहमदाबाद के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अक्षय खुबचंदानी पुत्र दीपक खुबचंदानी निवासी ई क्लॉस शिव मंदिर के पीछे प्रतापनगर, राहुल पुत्र महेन्द्रसिंह गुर्जर निवासी मीणा वास स्वरुपगंज सिरोही, ध्रुव पुत्र इन्द्रप्रकाश सुहालका निवासी मीरा नगर भुवाणा हाल हर्ष नगर और महिम पुत्र नंदकिशोर चौधरी निवासी आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड़ होना बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही इस थाई युवती को होटल में बुलाया था, जहां पर नशा करने के दौरान राहुल से इस युवती का विवाद हुआ और राहुल ने गोली मार दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments