संत कबीर नगर बघौली ब्लाक अंतर्गत त्रिपाठी परिवार के सौजन्य से ग्राम सभा हटवा ददरा पकड़िया नौ दिवसीय संगीत वादक आयोजन विविध पूजन द्वारा आचार्य गुरु जी से सनातनी पद्धति प्रणाली आयोजित पूर्वांतर विधान विधि चले आ रहे हैं परंपरा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति प्रसाद भंडारा भोज कार्यक्रम में लगातार लोगों की कथा सुनने की सिलसिला बहुत ही बढ़िया बनी रहती थी
श्रीमद् भागवत कथा ्धर्म क्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सव: मामका: पांडवाश्रैव किम कुवर्त सञय
हवन पूजन समापन के इत्यादि उपरांत भंडारे का भोज प्रसाद वितरण सम्मिलित होते हुए सभी से सनातनी सम्मानित भाइयों के साथ बड़े धूमधाम से भावनात्मक मन से आयोजित कार्यक्रम का प्रसाद ग्रहण करते हुए सत्य प्रकाश त्रिपाठी लकी त्रिपाठी सोनू त्रिपाठी श्यामू त्रिपाठी अजय सिंह जी रमाकांत यादव लाल बहादुर उपाध्याय आदि सभी लोग मौजूद रहे एवं गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !