अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना कदौरा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।थाना कदौरा पुलिस द्वारा वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस अभियान के अंतर्गत तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु विधिक प्रक्रिया के अनुसार रवाना किया गया। विकल सिंह निवासी ग्राम कुआँखेडा, थाना कदौरा,अभियुक्त के विरुद्ध वसूली वारंट एवं NBW दाण्डिक प्रकीर्ण वाद संख्या 845/2024 धारा 128 दं.प्र.सं. के अंतर्गत कार्यवाही चल रही थी। राममोहन व ओमकार उर्फ कल्लू, दोनों निवासी ग्राम मरगायां, थाना कदौरा ये अभियुक्तगण मु०अ०सं० 399/14 व अ०सं० 703/13, धारा 323/504/506 भा.द.वि. के अंतर्गत वांछित थे।