पीलीभीत) जहां योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की लगातार बात कर रही है बहीं योगी सरकार में पुलिस मस्त होकर सो रही है यहां आप को बता दें तहसील अमरिया में पुलिस की नाक के नीचे सोमवार की रात चोरो ने छः दुकानों में नकब लगाकर लाखों का माल चोरी कर लिया है जबकि अमरिया पुलिस सुरक्षा के नाम पर बहुत लम्बी लम्बी बातें करती दिखाई देती है लेकिन सच्चाई कुछ और बयान कर रही है अमरिया में छः दुकानों में नकब लगना अपने आप में पुलिस की कार्यप्रणाली को शक के घेरे में डाल रही है अब सबाल यह उठता है कि यदि अमरिया पुलिस की पुलिसिंग मजबूत है तो चोरो ने इतने बड़े कार्य को अंज़ाम कैसे दे दिया जबकि अमरिया थाना प्रभारी अमित सिंह सुरक्षा के बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन चोरो ने अमरिया पुलिस को खुली चुनौती दी है क्या अमरिया थाना प्रभारी इन चोरो को पकड़ सकते हैं या उनके सुरक्षा के वादे खोखले साबित होंगे यह तो भविष्य तय करेगा फिल्हाल जांच जारी है



