(पीलीभीत) भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी फैल चुकी है की इंसान अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगा हुआ है यहां आपको बता दें एक भ्रष्टाचार का मामला तहसील अमरिया के गांव दलेलगंज में देखने को मिला है ग्राम प्रधान द्वारा गांव में एक गली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसके निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग देवाह नदी के देशी रेत के प्रयोग से किया जा रहा है बही गली की दोनों साइडों में जो इंटरलाकिंग की जा रही है बह भी तय मानक से विपरीत है जब प्रधान से मिडिया ने इस बाबत पूछा तो उन्होंने कोई भी जबाब देने से मना कर दिया और साफ बचते नजर आए अब ऐसे में इन्हें किसी भी बड़े अधिकारी का कोई खौफ नहीं है और धड़ल्ले से भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं यदि जांच की जाये तो प्रधान जी फंसते नजर आयेंगे इसलिए यह जांच का विषय है अब देखना यह है कि जिम्मेदार कब जांच करने आयेंगे या अपने आफिस से ही खाना पूर्ति हो जायें गी यह बहुत बड़ा सवाल है



