Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsतनिषा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र की बड़ाई मानमालवीय कॉलेज...

तनिषा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र की बड़ाई मानमालवीय कॉलेज के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता ने भाटपार रानी की बेटी को किया सम्मानित !

देवरिया,भाटपार रानी। – कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” – इस प्रेरणादायक पंक्ति को साकार कर दिखाई भाटपार रानी की बेटी कनिषा सिंह।कनिषा लिटिल फ्लावर सलेमपुर की मेधावी छात्रा रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तम अंक अर्जित की है।नीट (NEET) जैसी कठिनतम प्रतियोगी परीक्षा को भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर भाटपार रानी का नाम रोशन की है। एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली कनिषा सिंह की यह सफलता भाटपार रानी की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


कनिषा एक अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखती हैं। उनके पिता कृष्ण दयाल सिंह एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता व नगर के पूर्व सभासद हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, कनिषा ने अपने लक्ष्य से कभी समझौता नहीं की। उसके कठोर परिश्रम, अटूट आत्मविश्वास और पढ़ाई के प्रति समर्पण ने आज उन्हें यह असाधारण मुकाम दिलाया है। अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए यह होनहार बेटी डॉक्टर बनने की राह पर चल पड़ी है। कनिषा ने बताया कि मेरी प्रेरणा स्रोत मेरे माता-पिता एवं उनके अभिभावक मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह है । इन सभी लोगों ने मेरा उत्साहवर्धन करते रहे हैं ।यदि मैं कभी मायूस हुई हूं तो पीछे मुड़कर न देखने की हौसला बढ़ाई हैं। इस असाधारण उपलब्धि पर मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने छात्रा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि, “कनीषा जैसी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ यह साबित करती हैं कि सीमित संसाधनों में भी उच्च लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। यह समस्त बेटियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।


उन्होंने कहा कि कनीषा ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि यदि आपका संकल्प मजबूत हो और आप लगातार प्रयास करते रहें, तो कोई भी बाधा आपके लक्ष्य के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम हर छात्र छात्राओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें, और यह इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है।
भाजपा नेत्री श्रीमती अनीता सिंह ने कहा कि यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है जो विषम परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं।


भाटपार रानी की बेटी को मिली को मिली इस सफलता को लेकर मदन मोहन मालवीय संस्थान के उपाध्यक्ष एवं भाजुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानवीर सिंह, भाटपार रानी के मंडल अध्यक्ष विशंभर पांडेय, रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य छत्रसाल सिंह, उत्कर्ष नारायण राय, पूर्व प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद शिव प्रसाद प्रवीण शाही आदि ने शुभकामना प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments