सदर विधायक के गांव में था तैनात
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद,औरैया सदर विधायक के गांव भर्रापुर में तैनात सफाई कर्मचारी की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर देहात जनपद के थाना मूषानगर के मोहल्ला गौसगंज निवासी 46 वर्षीय राम भजन सिह औरैया जनपद के विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भर्रापुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे, यह गांव सदर विधायक श्रीमती गुडिया कठेरिया का है। राम भजन फफूंद कस्बा के मोहल्ला बाबा का पुरवा में राजेश कुशवाहा के मकान में किराए पर रहते था। शनिवार की सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, जैसे ही वह नहाने के लिए जा रहे थे तभी उनके सीने में बहुत तेज दर्द हुआ।
उन्होंने फोन करके अपने परिजनों व मकान मालिक को बताया। मकान मालिक व साथी एम्बुलेंस से दिबियापुर सीएचसी ले गयें, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची फफूंद थाना पुलिस ने पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक बेटी 19 वर्षीय सारिका व 18 वर्षीय बेटा राज कुशवाह है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,पोस्टमार्टम में कारण स्पष्ट हो जाएगा।