भारतीय जनता पार्टी घाटी मंडल में भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन का वैशिष्ट्य था कि उन्होंने कभी अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। भारत को एक राष्ट्रीय पहचान के तहत एकीकृत करने में विश्वास करते थे। जिसमें क्षेत्रीय सांस्कृतिक या धार्मिक आधार पर कोई विभाजन न हो। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने का काम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। डॉक्टर मुखर्जी के सपनों का भारत आज पूरी दुनिया में अपनी डंका बजा रहा है। बंगाल ने कितने क्रांतिकारियों को जन्म दिया है, उनमें से एक महान क्रांतिकारी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। बंगभूमि से पैदा डॉक्टर मुखर्जी ने अपनी प्रतिभा से समाज को चमत्कृत कर दिया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल शाही एवं संचालन मंडल महामंत्री इंदू भूषण कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण गुप्ता, सुरेंद्र सिंह टुनटुन, तारकेश्वर नाथ तिवारी,संजय सिंह सैथवार, राघवेंद्र सिंह, गोविंद भास्कर अनिल गोंड, अजीत शाही, राजेश चौरसिया, ज्ञानचंद सिंह, दद्दन चौहान, राजेश सिंह, आशीष सिंह, रवि प्रकाश सिंह, प्रभुनाथ गोंड ,अभिषेक राय, केदार गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, उधो सिंह, संजीव सिंह,अनुज सिंह उपस्थित थे।