जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- डीसीपी ट्रेफिक के निर्देशानुसार यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को घाटमपुर कस्बे मे मूसानगर रोड पर गजनेर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। घाटमपुर कोतवाली के क्रिटवेल कारीडोर टीम के उप निरीक्षक कुशलवीर राठी, उप निरीक्षक अनीसुल अली, मय फोर्स के साथ रोड़ किनारे खड़े अवैध रूप से ट्रको, डम्फर, सहित दो पहिया वाहन की चेकिंग की। दोपहिया वाहनों में विना हेलमेट वाले वाहन चालकों व मोटरसाइकिल में सवार तीन से ज्यादा लोगों के चालन काटे। और दोपहिया वाहन चालकों को को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए। जिससे हो रही सड़क दुर्घटनाओ में नियंत्रण पाया जा सके।