Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsडीएम व एसपी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को तामेश्वरनाथ धाम...

डीएम व एसपी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, वेरीकेटिंग व्यवस्था सहित श्रृद्धालुओं/कावड़ यात्रियों की सुविधा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा।

डीएम व एसपी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को तामेश्वनाथ धाम में जलाभिषेक कर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद, सभी के सुख समृद्धि की किया कामना।

संत कबीर नगर 14 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के अवसर पर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के उपरान्त तामेश्वरधाम परिसर मे श्रंद्धालुओं के आवगमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास, कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेला परिसर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी लिया एवं मन्दिर में आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


अधिकारीद्वय द्वारा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान शिव भक्तों के साथ मृदु व्यवहार रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments