जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत ने ग्राम गगरगढ़ धनघटा में निर्माण अधिनियम एक निबंधक कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त भवन का निर्माण संस्था स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बस्ती द्वारा कराया जा रहा है वर्तमान में बाउंड्री वॉल का कार्य किया जा रहा है भवन का निर्माण मॉडल ऑफिस के रूप में होना है जहां आधुनिक सुविधा की व्यवस्था के साथ रजिस्ट्री करने आए पक्षकारों सच्चिगण एवं कार्यालय अभिलेखों के मुआयना करने वाले व्यक्तियों हेतु प्रतीक्षालय तथा आधुनिक जन सुविधाओं की भी व्यवस्था रहेगी तथा शासन से भवन निर्माण हेतु बजट स्वीकृत है वही कार्यदाई संस्था को पहली किस्त भी अंतरित कर दी गई है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा भवन को जल्द से जल्द बनाकर संबंधी विभाग को हैंडोवर किया जाए जिससे की उपनिबंधक कार्यालय धनघटा को संचालित किया जाए वहीं निर्माण कार्य में पदार्थ के गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए।