विकासखंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत बांसताली का है जहां ग्राम विकास अधिकारी रामपती वर्मा और प्रधान चंद्रभूषण सिंह के द्वारा बड़ा गोलमाल किया जा रहा है जिसमें RRC के निर्माण कार्यृ में बड़ा खेल खेला गया है RRC के प्लास्टर में मसाला का प्रयोग इस प्रकार हुआ है कि अभी निर्माण में कुछ समय ही हुआ था कि दरार आना शुरू हो गई है और जगह जगह से मसाला निकलना शुरू हो गया है दीवार के निर्माण में पीला ईंट का मिश्रण किया गया है टीन भी जो पतली परत में डाली गई है इसके साथ साथ सिर्फ सरकार के पैसे से बनाया गए RRC सेंटर का सिर्फ निर्माण कार्य गया है इसकी जानकारी ग्राम प्रधान व सचिव या पंचायत मित्र किसी के द्वारा ग्राम वासियों की कोई जानकारी नहीं दी गई ग्राम वासियों से इस संबंध में जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इसमे क्या करना है नहीं जानकारी है और मिट्टी पटाई के संबंध में जब बात की गई तो नाम न बताएं जानने की शर्त पर ग्राम वासी ने बताया कि इसमें कोई मिट्टी पटाई नहीं की गई है पहले से ऊंचाई पे है इसमें जो न्यू के समय निकली थी
वहीं थोड़ी डाली गई है जिसके ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से लगभग 20100 का पेमेंट सरकार के खाते से निकला गया है अब ये निकली गई धनराशि कहा किस चीज में खर्च की गई है कही न कही जांच का विषय है ऐसे ही कई भ्रष्टाचारों को ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान जी पाल पौस रहे है आगे के भ्रष्टाचार शेष अंक में प्रकाशित ।