विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत दुधवा मिदनियां और बेलीहान का है जहां ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा बड़ा गोलमाल किया जा रहा है जिसमें RCC के निर्माण कार्यृ न्यू से ले कर टीन तक झोल झाला किया गया है न्यू के निर्माण में मजबूती के लिए प्रयोग RCC का लिंटर जो कि उसकी मजबूती है उसे ही गायब कर दिया इसके साथ साथ प्लास्टर में मसाला का प्रयोग इस प्रकार हुआ है कि अभी निर्माण में कुछ समय ही हुआ था कि जगह जगह से मसाला निकलना शुरू हो गया है दीवार के निर्माण में पीला ईंट का मिश्रण किया गया है टीन भी जो पतली परत में डाली गई है शौचालय के लिए बनाया। गया शोक फिट भी टूटना शुरू हो गया है ऐसे ही कई भ्रष्टाचारों को ग्राम विकास अधिकारी पाल पौस रहे है आगे के भ्रष्टाचार शेष अंक में दिखाएंगे।