मामला जनपद लखीमपुर खीरी का है जहां चीनी मील चालू होने के बाद सड़कों पर ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रकों से गन्ने की ढुलाई की जा रही है जो कि आप फोटो में साफ तौर पे देख सकते है कि न गन्नों को बांधना भी उचित नहीं समझे और ले कर निकल पड़े जिसने आप देख रहे है गन्ने गिरते भी नजर आ रहे है जिसके कारण बड़े हादसे होने की संभावना बनी हुई है किंतु जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जबकि हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है और रास्ते में अन्य अधिकारी भी देख कर उससे अनदेखा कर देते है सड़कों पर भारी यातायात होता है किंतु ओवरहाइट वाहनों से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है लेकिन परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं करते देखे जा रहे हैं जबकि सुर्खियों में आए दिन घटनाओं की जा जानकारी सुनने ओर देखने में आती है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है जनपद में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है उसके बाद भी ओवरहाइट वाहनों पर रोक नहीं लग रही है जिससे देख कहा जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रैक टैक्टर व अन्य वाहन चल रहे है