फफूंद,औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव नगला पाठक निवासी अंशु तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता है, एक सप्ताह पहले गांव आया था, फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहा पर दिल्ली जाने के लिए बस का टिकट करवाने जा रहा था,जैसे ही वह मोतीपुर मोड़ पर पहुंचा तभी पाता प्लांट से गैस लोड करके आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे अंशु तिवारी गंम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अपनी गाड़ी से सीएचसी दिबियापुर लेकर गए जहां से उसे चिचौली के लिए रिफर कर दिया गया है। ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस थाने लेकर गई है।