Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0टुल्लू पंप में तार जोड़ते समय करंट से युवक की मौत !

टुल्लू पंप में तार जोड़ते समय करंट से युवक की मौत !

संत कबीर नगर,,,,

मेड़रापार में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह नगर पंचायत में सफाईकर्मी था। घटना टुल्लू पम्प से तार निकालते समय हुई। परिज़न आनन फानन मे इलाज के लिए मेंहदावल ले गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पंचगुलाम उर्फ बादल (42) पुत्र भागीरथी रविवार की रात करीब दस बजे खेत से भूसा ढोकर घर पहुंचा।घर के बाहर टुल्लू पम्प लगा रखा था। खाने के बाद पम्प से तार निकालने गया। घर के अन्दर से कनेक्शन बाहर ले गया था। जिसका स्विच भूल से चालू रह गया। दरवाजे के बाहर मोटर के प्लग से तार निकालकर अन्दर ले जाने लगा। तभी तार के अगले हिस्से में लगे टू- पिन साकिट से करंट की चपेट मे आ गया। तड़पता देख कर लड़की बचाने गई। उसे भी झटका लग गया।

बेटे ने बोर्ड से लाईन बन्द किया। तब तक वह अचेत हो गया था। घटना के समय परिजन खाना खा रहे थे। आनन फानन में परिजन इलाज के लिए मेंहदावल सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी की मौत से में कोहराम मच गया।पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्प था। वह मां बाप की इकलौती संतान था। मां बाप की मौत पहले हो चुकी है। उसके एक बेटा व दो बेटियां हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments