Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsटीचर्स सेल्फ केयर टीम ने की 48 लाख से अधिक की सहायता...

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने की 48 लाख से अधिक की सहायता !

सीतापुर
सीतापुर जनपद के शिक्षकों ने सहयोग की पेश की नई मिसाल दिवंगत शिक्षक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ हरगांव स्व0 देवेंद्र कुमार सिंह के परिवार को 48 लाख से अधिक की सहायता धनराशि के साथ ही प्रदेश के और अन्य 19 शिक्षकों कुल 20 परिवारों को लगभग 10 करोड़ की सहायता राशि उपलब्ध कराई है। टीएससीटी के संस्थापक विवेकानंद आर्य की दूरगामी सोच से अब तक बिना किसी सरकारी सहायता के शिक्षकों द्वारा स्वयं ही अपने साथियों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की दूसरी मिसाल मिलना नामुमकिन है। अब तक संस्था द्वारा विगत 5 वर्ष में 236 दिवंगत शिक्षकों/शिक्षण परिवार के साथियों को लगभग 138 करोड़ रुपए की सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव के द्वारा अवगत कराया गया कि मात्र 15.50 रुपए की अल्प राशि 3 लाख 10 हजार से अधिक शिक्षकों द्वारा 48 लाख से अधिक की बड़ी राशि की कल्पना पूर्व में कोई भी नहीं कर सकता था।

जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार द्वारा जनपद सीतापुर के 8000 सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया जनपद सीतापुर से 24 लाख 70 हजार रुपए से अधिक की धनराशि प्रदेश के शिक्षकों के परिवारों को प्रेषित की गई सीतापुर जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव के साथ टी एस सी टी की 2 दर्जन जिला सह संयोजक टीम के साथ जिला मीडिया प्रभारी और लगभग नगर मिला कर 20 ब्लॉक के 20 ब्लॉक संयोजक के साथ ब्लॉक सह संयोजको के साथ ब्लॉक प्रवक्ता के साथ अन्य टी एस सी टी के सक्रीय सदस्यों के साथ लगभग सीतापुर में 8000 सदस्य सहयोग कर कर सीतापुर प्रदेश में चौथे स्थान पर अनवरत कई महीनों से सहयोग करता चला आ रहा है।जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में यह सब टीम के द्वारा ही होना संभव हो पा रहा है। जनपद सीतापुर में सहयोग करने में प्रथम स्थान पर अनवरत कई महीनों से ब्लॉक बेहटा,सहयोग करने में द्वितीय स्थान पर ब्लॉक बिसवा,तृतीय स्थान पर ब्लॉक हरगांव सहयोग कर रहा है। सीतापुर जनपद जिस रेशियों से अनवरत सहयोग को लेकर नये मुकाम हासिल कर रहा है इसी दृष्टि से वह दिन दूर सीतापुर सहयोग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments