जनपद कानपुर नगर- बर्रा स्थित झूलेलाल गायत्री वाटिका के पार्क का शिलान्यास पूजन एमएलसी अरुण पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी विधायक निधि से झूलेलाल मंदिर का प्रवेश द्वार हाईमास्क टॉवर लाइट का कार्य एक माह में पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के साथ में वह हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है। इस अवसर पर मनीष वसंदानी, रमेश सिंहवानी, अशोक अगनानी, उमेश बाजपेयी, मनीष गोकलानी, नीलेश गौकलानी, संजय फुलवानी, दीपक अंशवानी, सतीश रोचलानी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।