कदौरा जालौन
बुंदेलखंड के झांसी मंडल में वर्ष 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज जोन के मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्रा को झांसी मंडल का नोडल एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी शेष नारायण मिश्रा ने बबीना वन रेंज का दौरा कर क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी संजय माथुर के साथ बैठक की और योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बबीना वन नर्सरी का निरीक्षण किया और तैयार हो रही विभिन्न प्रजातियों की पौधों की गुणवत्ता और संख्या की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधों के रख-रखाव, खाद, सिंचाई व्यवस्था तथा पौधों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्य जुलाई माह से आरंभ किया जाएगा। नर्सरी में तैयार की जा रही बड़ी व छोटी दोनों श्रेणियों की पौधों की जानकारी भी ली गई, साथ ही पौधों की देखभाल के लिए उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
मुख्य वन संरक्षक ने कदौरा वन रेंज में रोपण के लिए चिन्हित क्षेत्रों की भी समीक्षा की और अग्रिम मृदा कार्यों, कीव माइक्रोजन और माइक्रो प्लान के बारे में वन रेंज अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय माथुर ने बताया कि बबीना नर्सरी में तैयार पौधों की स्थिति सशक्त है और नोडल अधिकारी द्वारा उनकी देखभाल व गुणवत्ता की सराहना की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार केवल वन विभाग ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों और कृषकों को भी पौधों का वितरण किया जाएगा, जिससे जनसहभागिता बढ़ेगी और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।
इस मौके पर वन विभाग के अन्य अधिकारी व स्टाफ भी उपस्थित रहे।