देवरिया,, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ईमानदार, निष्ठावान और उच्च विचारों वाले महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। राजनीति के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने देश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि एक उत्कृष्ट साहित्यकार भी थे। उनके लेख “भारत उदय” और “भारत मित्र” अत्यंत लोकप्रिय हुए। मनोज कुमार तिवारी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “जो प्राप्त है, वह पर्याप्त है” की भावना को आत्मसात कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुन मिश्र, विधि संकाय के अध्यक्ष के.के. शाही, प्रवक्ता मारकंडेय मिश्र के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।