बाल दिवस पर जी.एम.एकेडमी में हुआ खेल का आयोजन
बढापे में भी बचपना की आती है याद– मोहन द्विवेदी
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी. एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाल दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात् सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया। बाल दिवस के इस मौके पर समस्त छात्र छात्राओं ने अलग अलग खेलों में अपने रुचि के अनुसार प्रतिभाग किया। कुछ बच्चे कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिए और बड़े ही उत्साह से अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए नजर आए तो कुछ ने खो-खो प्रतियोगिता को खूब आनन्ददायक बना दिया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने के लिए बच्चों की होड़ बहुत की सराहनीय रही।
क्रिया अध्यापक- अध्यापिकाओं विभूषिका द्विवेदी एवं राकेश मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को लगातार निर्देश देते रहे।
100 मी रेस में अमरेश यादव, अभिजीत,आदित्य, प्रांजल, अतुल तो खो-खो में अनिष्का टीम, नित्या टीम, श्रद्धा टीम, रीया टीम, प्रतिष्ठा टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा तो कबड्डी में हर्षित, पवन, वैभव, अमन तथा क्रिकेट में आशुतोष, विनय, आर्यन आदि के प्रदर्शन की खूब सराहना हुई।
छोटे छात्र छात्राओं को म्यूजिकल चेयर में गौरी यादव, गरिमा, आर्यन , विराट, अनुराग तो चिट बाउल में नवीन, परी, आर्यन, आयुष, आयत, गौरव, रुद्रांश तथा बैलून ब्लास्टिंग में शिवांस, रितिक, प्रियांशी, मानसी, चैत्राली, पियूष तो बाल कलेक्टिंग में स्वर्णिमा, जान्हवी, अविका, कार्तिक, सुमित, सौम्या के प्रदर्शन की खूब सराहना हुई।
इस मौके पर दिलीप सिंह, प्रमोद कुमार, अखिलेश यादव, वी.एस.पांडेय, श्वेता राज, निधि, नीलम, अल्का आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को गुब्बारे एवं टाफियां बितरित की गईं। सभी छात्र-छात्राएं बहुत प्रसन्न नजर आ रहे थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बाल दिवस मनाने के कारण पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताए कि बुढ़ापे में भी बचपना की याद सभी को आती है और यह यादगार मन को प्रसन्न कर जाती है। इसी क्रम में श्री द्विवेदी ने सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।