जनपद में बंटवारे के वादों के त्वरित निस्तारण हेतु सुलह योजना प्रारंभ की गई है। एक माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान में एसडीएम कोर्ट में लंबित बंटवारे के वादों का मौके पर जाकर निस्तारण किया जाएगा, साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण हेतु सभी पक्षकारों के बीच के मनभेद को दूर कर आपसी सुलह का प्रयास भी किया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए 4 जून 2025 से संबंधित तहसील में आवेदन करें।