Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस कमांडिंग ऑफिसर्स हेतु कार्यशाला का हुआ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस कमांडिंग ऑफिसर्स हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन !

आज पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में सिविल डिफेंस कमांडिंग ऑफिसर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युद्ध या प्राकृतिक आपदा जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सिविल डिफेंस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह आमजन को राहत पहुंचाने वाली पहली कड़ी होती है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाएं, छात्र, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न अंग मिलकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने ब्लैकआउट की स्थिति में बिजली बुझाना, एयर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल को गंभीरता से लें ताकि आपात स्थिति में जान-माल की हानि न्यूनतम हो। नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने परिवार, विशेष रूप से बच्चों को जागरूक करें, मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें और आवश्यकता होने पर सुरक्षित शरण स्थलों की जानकारी रखें।

जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि घर में एक मजबूत कमरा तैयार रखें जिसमें खिड़कियां न हों, आवश्यक वस्तुएं जैसे तीन दिन का पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक उपचार किट, टॉर्च और अतिरिक्त सेल, जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र और मेडिकल रिपोर्ट सुरक्षित रखें। खिड़कियों पर मोटे पर्दे या काले कागज लगाएं, शीशों से दूर रहें और जमीन पर लेट जाएं। संदिग्ध वस्तु या बम मिलने पर उसे न छुएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें। यदि सड़क पर हों तो वाहन को किनारे लगाकर उसकी लाइट बंद कर दें।

पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस को दें। अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (अवकाश प्राप्त) सुधाकर त्यागी ने उपस्थितजनों को विस्तृत रूप से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

कार्यशाला में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय, एडीएम (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर अरुण कुमार, डीआईओएस शिवनारायण सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.पी. यादव, रेड क्रॉस प्रतिनिधि हिमांशु कुमार सिंह, संजय गुप्ता, विशाल, सुजीत मिश्रा, एनसीसी से पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments