Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0जागरूकता से रोका जा सकता है एचआईवी संक्रमण का प्रसार: अपर निदेशक...

जागरूकता से रोका जा सकता है एचआईवी संक्रमण का प्रसार: अपर निदेशक !

देवरिया,,। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी के अपर निदेशक रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरि सभागार में जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए जनजागरूकता और एहतियाती उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसमें जिले में एचआईवी/एड्स से निपटने के लिए हुई प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

अपर निदेशक ने कहा कि एचआईवी और एड्स के खिलाफ चल रही लड़ाई में काफी हद तक सफलता मिली है, लेकिन इसे पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए अभी और प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पहले एचआईवी संक्रमण के 20 से 25 प्रतिशत मामले रक्त संक्रमण से जुड़े होते थे, जिसे अब काफी हद तक नियंत्रित किया जा चुका है। वर्तमान में, मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी संबंधित विभागों और व्यक्तियों को मिलकर ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक जिले में 310 लोग एचआईवी संक्रमण से पीड़ित पाए गए, जिनमें 14 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 297 मरीजों को एआरटी सेंटर से जोड़ा गया है। बैठक में डीटीओ डॉ. राजेश कुमार, सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, उपेंद्र तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, डॉ. बीएन गिरी, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular