लखीमपुर खीरी के मामला तेजी से जमीनी पैमाइश का मामला वायरल होता नजर आ रहा है जिसने तीन पीसीएस ओर एक आई ए एस निलंबन की कार्यवाही मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी मामला फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है पीड़ित विशेश्वर दयाल से जब बात की गई तो बताया कि मामला 2019 में दायर किया जिसने संबंधित अधिकारी के द्वारा ढीला ढाली करते रहे पे हर संबंधित अधिकारी से शिकायत को लेकिन न्याय कही नहीं मिला कानूनगो द्वारा लगभग 5 हजार रुपए भी पैमाइस के नाम पर लिए गए लेकिन कोई कार्य नहीं किया गया जिसकी शिकायत सदर विधायक योगेश वर्मा से की जिसके बाद योगेश वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारी को फटकार लगाई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमके वायरल हुआ आज लगभग 5 वर्ष पूरे होने को आए लेकिन पीड़ित की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई न पीड़ित को संतोष हुआ पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह ऐसी उम्मीद करते है कि वर्तमान में तैनात लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग कर उन्हें उनकी जमीन वापस कराएंगी।