दुर्गेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष सर्वण आर्मी देवरिया श्री दुर्गेश पाण्डेय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण अभियान के तहत सराहना करते हुए कहा कि सभी युवाओं को अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं तभी पर्यावरण को जल्द से जल्द बचाया जा सकता है आज हमने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवी राजन द्विवेदी द्वारा वृक्षारोपण किया और मानव जनकल्याण की भावना हेतु हमने रक्तदान किया। जिससे समाज सेवा का उदाहरण पेश हो सकें और जरूरतमंदों की मदद हो सके ऐसे पुनित कार्य के लिए हम रह संभव समाज में खड़े रहेंगे। आज हम सदर हास्पिटल देवरिया में जाकर रक्त दान कर हमें बहुत अच्छा लगा मानव सेवा ही मेरा संकल्प है राजन द्विवेदी, आशुतोष दुवे , शरद तिवारी,निखिल आदि उपस्थित रहे