अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा जिला इकाई की आवश्यक बैठक ब्लॉक गेट स्थित जिला कार्यालय, औरैया में औरैया इकाई के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में प्रमुख रूप से औरैया जनपद में निवास कर रहे समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, बैठक में महासभा के जिला महामंत्री कपिल गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनांक 7 सितंबर को जालौन रोड, औरैया स्थित श्री हरि रिजॉर्ट में वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड में 80% व सीबीएसई बोर्ड में 90% या उससे अधिक अंक पाने समाज के उदीयमान् छात्र- छात्राओं को जिला इकाई, औरैया द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा, सर्वसम्मति से कार्यक्रम का संयोजक संयोजक देवमुनि पोरवाल व नितिन पुरवार को बनाया गया, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पायल पोरवाल व पूनम पुरवार को बनाया गया हैं। अंकपत्र जमा कराने के लिये क्रोनिक एकेडमी कम्प्यूटर सेंटर फूलमती मंदिर के पीछे औरैया, मधुर गारमेंट प्रार्थना नर्सिंग होम के सामने, सोना ज्वैलर्स होमगंज औरैया, मामा लोहे वाले दिबियापुर रोड, औरैया को अधिकृत किया गया है जबकि 20 अगस्त 2025 तक संबंधित स्थानों पर प्रमाणित मार्कशीट जमा करने हेतु समय निर्धारित किया गया हैं।
बैठक के अंतर्गत राष्ट्रीय महासभा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा नव नियुक्त किए गए परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह के राष्ट्रीय संयोजक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट का बैठक में मौजूद लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर हृदय से अभिनंदन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल, जिला प्रभारी रानू पोरवाल, राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर, राष्ट्रीय संयोजक सामूहिक विवाह आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट, दिनेश पुरवार, नितिन पुरवार, देवमुनि पोरवाल, राम आसरे पोरवाल, गिरीश पुरवार, अनिल पुरवार, संजीव पुरवार, विपिन पुरवार, पूनम पुरवार, पायल पोरवाल, चंद्रप्रकाश पोरवाल, विमल पोरवाल, नीरज पोरवाल आदि लोग उपस्थित रहे।