संत कबीर नगर शासन के निर्देशानुसार चैत्र (वासंतिक) नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज नवमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ रामायण पाठ/सुन्दर काण्ड का भव्य एवं आकर्षक आयोजन सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि शासन के मंशा के अनुसार चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्ठमी एवं श्रीराम नवमी के शुभ दिवस पर जनपद के राम मंदिरों/हनुमान मंदिरों/देवी मंदिरों/वाल्मीकि मंदिरों/शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिरों में रामायण/राम चरित्र मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए तथा बालिकओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन/रामायण पाठ/दुर्गा सप्तशती पाठ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में आज चैत्र नवरात्रि के नवमी दिवस के शुभ अवसर पर खलीलाबाद शहर के राम जानकी मंदिर पर सांस्कृतिक दल महेश मौर्य एण्ड पार्टी कलाकारों द्वारा सुन्दर काण्ड एवं भक्तिपूर्ण देवी गायन/देवी आरती कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महंत कृष्ण मुरारी दास जी सहित अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति, महिलाएं एवं भक्तगण आदि उपस्थित रहे।
उक्त के क्रम में आज नवरात्रि के नवमी के दिन शासन के निर्देशानुसार जनपद में जिला मुख्यालय सहित सभी तीनों तहसीलों में स्थापित देवी मंदिरों पर पंजीकृत कलाकारों व टीम द्वारा देवी मंदिरों पर देवी गायन एवं शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा को नारी सशक्तिकरण से जोड़ते हुए लोकगीतों के माध्यम से भाव पूर्ण प्रस्तुति की गई।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती ने जनपद मुख्यालय पर स्थित भव्य रामजानकी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुॅचकर पूजा अर्चना किया तथा इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना किया।
इस अवसर पर नगर पालिक खलीलाबाद से पंकज कुमार, सूचना विभाग से अनिल कुमार सिंह, प्रदुमन यादव, अमित, रामजीत मौर्य सहित भारी संख्या में भक्तगण आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील मेंहदावल अन्तर्गत दुर्गा माता मंदिर पर सांस्कृतिक दल/कलाकार देवनाथ एण्ड पार्टी द्वारा देवी गायन/सुन्दर काण्ड का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में उपस्थित भक्त गणों ने कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति का आनन्द उठाया।
धनघटा तहसील में हनुमान मंदिर शेरपुर (वारीडीहा) में कलाकार विनोद कुमार एण्ड पार्टी द्वारा मॉ दुर्गा देवी गायन/हनुमान आरती सहित भक्ति गीतों आदि की भव्य प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महात्मा बबलूदास सहित भक्तगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।
धनघटा तहसील में ही दुर्गा माता मंदिर बण्डा बाजार में कलाकार प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल एण्ड पार्टी द्वारा मॉ दुर्गा देवी गायन एवं भक्ति गीतों आदि की भव्य प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राम प्रकाश सहित भक्तगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।