Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeउ0प्र0छात्राओं को किया गया जागरूककरमा बाबा बिहारी इंटर कालेज में !

छात्राओं को किया गया जागरूककरमा बाबा बिहारी इंटर कालेज में !

, सोनभद्र

शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरूक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा ,आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति फेज-05 अभियान’’ चलाया जा रहा है । इसके तहत सोमवार को बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह में स्थानीय थाने की महिला आरक्षी सुमन लता ने छात्राओं को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में शक्ति दीदी, महिला बीट आरक्षियों गया,

एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट ,गांव,मंदिरो ,पॉर्को, स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति फेज-05” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं ,महिलाओं को जागरूक किया, उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं ,महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 वुमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102- स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments