संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन एवं व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिह* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद * पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व आज दिनांक 18.06.2025 को मेंहदावल बाईपास बरई टोला जाने वाले मार्ग से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
01- लक्ष्मण चौरसिया पुत्र रामकृपाल चौसरसिया निवासी बरई टोला, हाल पता मोहीद्दीनपुर सर्विसलेन किनारे थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
02- सुधीर चौरसिया पुत्र स्व0 रामचरन चौरसिया निवासी बरईटोला थाना कोतवाली खालीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
01- दिनांक 02/03.06.2025 को शक्ति श्रीवास्तव उर्फ बाबुल पुत्र श्याम चरण निवासी मोहीद्दीनपुर डीघा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मकान में छत के रास्ते घुसकर चोरी हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 484/2025 धारा 305(A)/331(5) बीएनएस पंजीकृत है । उक्त मुकदमें से सम्बन्धित सामानों की बरामदगी अभियुक्तों के कब्जे से हुई है ।
02- दिनांक 06/07.04.2025 को संजय सिंह पुत्र स्व0 रामासिंह निवासी किडहिरीया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ने सूचना दिया कि मकान के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर जेवरात व पैसे चोरी हो गयी है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया । समानों की बरामदगी की गयी ।