Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0कानपुर नगरचचेरे भाई ने भाई के सीने में कैंची घोंपकर उतारा मौत के...

चचेरे भाई ने भाई के सीने में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट, 2800 रूपये के विवाद में की हत्या।

जनपद कानपुर नगर -साढ़ थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव में बीती रात एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2800 रूपए के लिए युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच-बचाव में दूसरा भाई भी घायल हो गया। मृतक युवक की मां आशा बहू है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी की डिलीवरी हुई थी। जिसके बाद से आशा बहू से सहायता राशि न दिला पाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। साढ़ थाना क्षेत्र के देवसढ़ गांव के रहने वाले अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल है राजेश्वरी आशा बहू है अवधेश के बड़े भाई रमेश सविता का भी परिवार गांव में ही रहता है। अवधेश ने बताया कि रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल के के दो बेटों को जन्म दिया दोनों का प्रसव राजेश्वरी ने कराया था। उस समय मनोज ने एक भी रुपया नहीं दिया।

उल्टा दो बार डिलीवरी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात कहकर विवाद करने लगता था। शुक्रवार देर रात उनके दोनों बेटे आशू व कुनाल गांव में थे। जहां मनोज फिर जननी सुरक्षा योजना के मिलने वाले 2800 रूपए के लिए विवाद करने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सैलून से कैंची लाकर दोनों बेटों पर हमला बोल दिया। कैंची कुनाल के पेट में लगी , बीच बचाव करने आए आशू के पेट व सिर मे गहरे घाव हो गए। परिजन दोनों को भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहले। जहां पर कुनाल को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर हालत में आशू को कानपुर जिला अस्पताल ले कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular