जनपद कानपुर नगर
घाटमपुर- कस्बा स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें घाटमपुर ब्लॉक, व पतारा ब्लॉक के अलावा नगर क्षेत्र के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित घाटमपुर विधायक ने नए जीवन में प्रवेश कर रहे वर वधु को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। शनिवार को घाटमपुर के कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में हुए सामूहिक विवाह समारोह में 118 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिन्हें विवाह योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपहार प्रदान किए गए। इस दौरान मौके पर सैकड़ो की भीड़ उपस्थित रही। घाटमपुर क्षेत्र के 215 आवेदनों में 136 जोड़ों का चयन सामूहिक विवाह के लिए किया गया था। जिसमें 105 जोड़ों का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में घाटमपुर एवं पतारा खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि के अलावा ब्लाक प्रमुख पतारा कोमल सिंह, एडीओ पंचायत के अलावा सैकड़ो लोग मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ मे बीडीओ चंद्रमणि ने विधायक सरोज कुरील को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विधायक सरोज कुरील ने नए जीवन में प्रवेश कर रहे वर वधु को उपहार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनीष तिवारी के अलावा अन्य संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही पतारा विकासखंड के अंतर्गत कुल आवेदक 67 हुए। जिसमें 56 जोड़े एक दूजे के हुए। जिसमें एस सी 48, ओबीसी 7, मुस्लिम 1, वही घाटमपुर विकासखंड के अंतर्गत 60 लोगों का पंजीकरण किया गया।जिसमें एसी 46, ओबीसी 8, मुस्लिम 01, कुल 55 जोड़े एक दूजे के हुए। वही कस्बा घाटमपुर नगर पालिका में 7 आवेदन पंजीकृत हुए।जिसमें 7 जोड़े एक दूजे के हुए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि,पतारा ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह सेगर, घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह राजावत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गजाला, तबस्सुम ,ए डी ओ पंचायत घाटमपुर विनोद कुमार झा, ए डी ओ पंचायत पतारा विनय बाजपेई, मुख्य लेखाकर कपिल बाबू, नगर पालिका परिषद के ई ओ महेंद्र कुमार, पालिका अध्यक्ष पति अब्दुल अहद, ग्राम पंचायत अधिकारीयों मे शैलेंद्र गोस्वामी, शैलेंद्र कुमार, आजेंद्र तिवारी, पंकज पांडे, ओम नारायण, पंकज सचान, अमित कटियार, सुभाष वर्मा, दिव्यांशु पांडेय, अमित कुमार, आलोक कुमार, रामनरेश पटेल साहित आदि लोग मौजूद रहे।