जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – के पतारा में तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकली। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते सैकड़ो की संख्या में लोग पतारा सीएचसी पर पहुंच गए।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी 25 वर्षीय साजन पुत्र पप्पू सोनकर पड़ोस में रहने वाले अपने साथी 23 वर्षीय शारूख पुत्र छोटे के साथ बाइक से रायपुर रोड तक निजी काम से गए थे। वहां से देर शाम दोनो वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान घाटमपुर थाना क्षेत्र के रायपुर रोड पर पर तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनो युवकों को घायल अवस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनो युवकों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते पतारा सीएचसी पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर जानकारी जुटाई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना की सूचना मिलते पतारा सीएचसी पर पहुंची पतारा कस्बा के ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय घायलों का उपचार करने के साथ लोगो को समझाते हुए नजर आए। अस्पताल में भीड़ इतनी ज्यादा थी, कि लोग हंगामा कर रहे थे। वही युवक के परिजन डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय से घायलों का इलाज करने की गुहार लगा रहे थे। भीड़ को घायलों के इलाज से कोई मतलब नही था। कोई मेज पर हाथ पटक रहा था। कोई गाली गलौज करने में लगा था। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाकर शांत कराया है।