महोबा। भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति चलाई जा रही तो वही जिले में नीति का रत्तीभर भी भर भी पालन नहीं हो रहा है सरकार की जीरों टार्लेश नीति का पालन कराने के लिए ब्लॉक क़बरई के विभिन्न ग्राम पंचायतो में कराए गए विकास कार्यों में घटिया समाग्री का प्रयोग करके निर्माण कार्य कराये गये घटिया निर्माणों की शिकायतों में जिले के आख्या देंहिन्दाओ ने फर्जी आख्या लगा भ्रष्टाचार में सहयोग किया और जांच टीमों ने बिना जांच पड़ताल किये मनमोहक फोटो खिंचवा घटिया निर्माणों में क्लीन चिट दे दी किन्तु शिकायत कर्ता ने भ्रष्टाचार की शिकायत लोक आयुक्त उप्र में की और मामले में संज्ञान लिया जिसमें शुक्रवार आदेशानुसार जिले के सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता परखी और निर्माण कार्य के सैंपिल लिए और सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चअधिकारियों को सौंपी जाएगी ब्लॉक क़बरई अंतर्गत ग्राम पंचायत बन्नीपुरा डेरा नंबर 76, ग्राम कौहारी,व पचपहरा में करायें गये कार्यों की शिकायत मानव सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रमन दीक्षित ने लोकायुक्त विभाग लखनऊ में की थी शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए
जांच के लिए बनाई गई टीम में सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग महोबा डीपीआर व डीडीओ महोबा को शामिल किया गया टीम ने ब्लांक कबरई अन्तर्गत बन्नी कौहारीव पचपहरा में सी सी रोड और रपटा की हकीकत परखी और प्रयोगशाला भेजा जायेगा जांच की विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी जांच के दौरान मानव सेवा संस्था भारत के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रमन दीक्षित के साथ उनकी टीम के लोग भगवती प्रसाद सोनी आलोक शर्मा हेमन्त कुमार देवीदीन वर्मा जीतू अनुरागी व ग्रामीण क्षेत्र के जागरूक लोग भी मौजूद रहे मानव सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन कराया जाना चाहिए क्योंकि जिला भ्रष्टाचार की चपेट में हैं,निकट समय में जांचों का विस्तार होना तय है क्योंकि लोक आयुक्त उप्र में मानव सेवा संस्था भारत द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले उठाये गये है



