फीडरवार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये सुनिश्चित।
30 जून तक डिफॉल्ट होने वाले संदर्भों का आज ही प्रत्येक दशा में संतुष्ट पूर्ण निस्तारण करना करें सुनिश्चित।
विद्यालयों के युग्मन की कार्यवाही दिए गए लक्ष्य के अनुरूप समस्त खंड शिक्षा अधिकारी करायें सुनिश्चित।
औरैया- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान ग्राम स्वराज के तहत जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत आने वाले पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर योजना से लाभान्वित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए जिससे सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। उन्होंने 30 जून तक डिफॉल्ट होने वाले संदर्भों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे संदर्भ जो 30 जून तक डिफॉल्ट हो रहे हैं उनका आज सायं तक गुणवत्ता के साथ संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिवस में संतुष्ट प्रतिशत बढ़ाते हुए जनपद को रैंकिंग में ऊपर लाये। जिलाधिकारी ने जनपद की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र की फीडरवार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा सुनिश्चित करें और तय करें कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नगरीय ,ग्रामीण, तहसील स्तर पर निर्धारित समयानुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सहार, बिधूना रोड के चौड़ीकरण के लिए विद्युत पोलों को हटाने/ निर्धारित स्थान पर स्थापित करने की कार्यवाही न होने के कारण चौड़ीकरण के कार्य में हो रहे विलंब के लिए संबंधित के साथ आज ही बैठक कर विद्युत पोल स्थानान्तरण की कार्यवाही करायें जिससे रोड चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंशों को पकड़वाकर प्रत्येक दशा में गोआश्रय स्थलों में पहुंचवाना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में विद्यालय युग्मन की प्रक्रिया को तीव्र गति से करने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप युग्मन की कार्यवाही पूर्ण करायें इसके लिए अध्यापक अभिभावकों को जागरूक करें जिससे कार्यवाही अविलंब पूर्ण हो सके। उन्होंने इस कार्य की समीक्षा हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सायं संबंधितों के साथ उपस्थित रहकर प्रगति से अवगत करायें।