लखीमपुर खीरी के विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत श्रीनगर में वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दौरान भारी वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि पंचायत में ₹1,38,55,296 की धनराशि का दुरुपयोग हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायत भेजी गई है, जिसमें निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या है मामला?
गांव के लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में ₹81,79,738 और 2019-20 में ₹56,75,558 का गबन हुआ है। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा ऑडिट में इन अनियमितताओं की पुष्टि की गई थी। इसके बाद 8 जुलाई 2022 को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शिकायतकर्ता की मांग
शिकायतकर्ता का कहना है कि पंचायत में हुए इस घोटाले की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सरकारी धन का दुरुपयोग न हो।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करे।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक कार्रवाई होती है।