Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsग्रामीण पाईप लाईन पेय जल परियोजना से हुई गांवों की दुर्गति !

ग्रामीण पाईप लाईन पेय जल परियोजना से हुई गांवों की दुर्गति !

नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के gra।महोबरा में परियोजना की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे थे नोडल अधिकारी

  • उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के विशेष सचिव संजीव सिंह को जिले का बनाया गया है नोडल अधिकारी
  • निरीक्षण में सब कुछ दिखा चकाचक, मनरेगा पार्क की खूबसूरती देख प्रफुल्लित हुए नोडल

संतकबीरनगर
प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव एवम् जिले के नोडल अधिकारी संजीव सिंह शनिवार को ग्रामीण पाईप लाईन पेयजल परियोजना की जमीनी हकीकत देखने महोबरा गांव पहुंचे। नोडल अधिकारी के निरीक्षण में सब कुछ चकाचक दिखाने में सरकारी अमला कामयाब रहा। रौंदी गई गांवों की चमकती इंटरलॉकिंग सड़कों, जगह जगह लीकेज पाईप , चंद घरों में पहुंचने वाला गंदा पानी, तमाम कनेक्शन से वंचित ग्रामीणों का दर्द तो साहब के वापस हो जाने के बाद झलक उठा। जबकि साहब की चौपाल में सरकारी मैनेजमेंट कुछ यूं रहा कि वही ग्रामीण सच बयां ही नही कर सके। फिलहाल नोडल अधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीण को शुद्ध पेयजल के प्रयोग से विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए। सभी मशीनों और मोटर का भी बारीकी से मुआयना किया। परिसर में पौधरोपण करके ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया। बाद में ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए खेल मैदान/ मनरेगा पार्क का भी जायजा लिया। मनरेगा पार्क की खूबसूरती देख नोडल अधिकारी प्रफुल्लित नजर आए। श्री सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि सिद्धनाथ पांडेय के बेहतर प्रयास के लिए उन्हें शाबाशी भी दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जल शक्ति मिशन के अधिशाषी अभियंता संजय जायसवाल, सहायक अभियंता जेएन यादव, ;डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments