जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में लाखों की कीमत के टायर चोरी हो गए जिसकी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बा निवासी रवि गुप्ता पुत्र राम शंकर गुप्ता उर्फ भल्लण निवासी बसंत बिहार ने घाटमपुर थाना प्रभारी के नाम 8 नवंबर 2024 को लिखित शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की प्राथी की ऑफिस एवं टायर की गोदाम जो कि स्योदीं ललईपुर स्थित मां कुष्मांडा रिजार्ट में है। विदित हो कि 6 नवंबर 2024 को समय करीब बारह बजकर सत्तावन मिनट रात्रि में मेरी गोदाम चार-पांच अज्ञात चोर घुस आए, और गोदाम में रखें लगभग 40 टायरों में से 27 टायर चुराकर ले गए। जब 8 नवंबर 2024 को समय करीब 2:00 दिन में मैं गोदाम के अंदर गया, देखा तो टायर मौजूद नहीं थे। और गोदाम का ताला भी गायब था। जिसको लेकर मैंने आसपास के लोगों से पूछा और खोजबीन की परंतु पता नहीं चला। उक्त घटना गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें चोरों का चेहरा समझ में नहीं आ रहा है। उक्त टायरों में S3 C8+एमआरएफ कंपनी के हैं। 10 टायर ओम प्रकाश वर्मा के थे। और बाकी टायर सीईएटी और एमआरएफ के टायर थे।