312 विधानसभा मेंहदावल में बघौली ब्लाक के बूथ संख्या-446📍मेडरापार मे Bharatiya Janata Party (BJP) के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुक्रम में डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों-रीतियों और सुशासन के बहुआयामी योजनाओं को लेकर ग्रामवासियों से भाजपा मण्डल बघौली के पदाधिकारी गणों के साथ विधायक अनिल त्रिपाठी ने वृहद जनसम्पर्क किए।
“हमारी सरकार अन्त्योदय उध्दार सहित समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कृतकल्पलित है!”उक्त बातों को विधायक अनिल त्रिपाठी ने कही। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्री आकाश गौरव ,श्री मण्डल अध्यक्ष श्री राजू भारती,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आनंदशंकर पाठक जी सहित ग्राम्यवासी उपस्थित रहे।