संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त नाम पता सर्वेश यादव पुत्र गौरीशंकर यादव सा0 कुसम्हामाफी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को ढोढ़या नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।